Uncategorized

आज से दो दिवसयी सस्वर मानसगान

भिलाई। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी श्री बाल रामायण मंडली छावनी (भिलाई) द्वारा 55वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय सस्वर मानसगान सम्मेलन 12 व 13 जनवरी को आयोजित है। दीप प्रज्जवल भागवत भूषण पं. जगदीश प्रसाद पांडेय करेंगे। 12 जनवरी को उद्घाटन के अवसर पर दिनेश वस्त्र भंडार के पुरूषोत्तम टावरी, व्यवसायी एवं समाजसेवी अनुप गटागट उपस्थित रहेंगे। 13 जनवरी रविवार को महापौर एवं विधायक भिलाईनगर देवेन्द्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी मोहनलाल गुप्ता, उद्योगपति एवं समाजसेवी दिनेश अग्रवाल, यंगिस्तान क्रिकेट क्लब के संयोजक मनीष पांडेय, वार्ड 28 की पार्षद तुलसी पटेल उपस्थित रहेंगी।

Related Articles

Back to top button