नशीली दवाई का सप्लाई करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार।

नशीली दवाई का सप्लाई करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार।
♦ फरार दो आरापियो के विरुद्ध किया गया एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही ।
♦ तारबाहर पुलिस के द्वारा एनडीपीएस के फरार आरोपी को रापर्टगंज जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार।
नाम आरोपी- 1. अभिषेक बारी पिता सक्ती नारायण बारी उम्र 25 साल सा. वार्ड नंबर 26 सक्ती पारा कलेक्ट्रेट के पास अम्बिकापुर छ.ग.
2. सुमित कुमार केसरी पिता कृष्ण मुरारी केसरी उम्र 30 साल सा गुरूद्वारा के पास रापर्टगंज थाना रापर्टगंज जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश —————————————-
विवरण -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि पुराना बस स्टैंड के पास टिकरापारा निवासी कुणाल रजक अपने एक अन्य साथी के साथ जो सफेद कलर का टी शर्ट पहना है अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिक्री कर लाभ अर्जित कर रहा है कि सूचना पर आरोपी 1. कुनाल रजक 2. राहुल कुमार पाटले 3. प्रिंस बारी को पूर्व में गिर. कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त प्रकरण के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा प्रकरण के संबंध में त्वरित विवेचना कार्यवाही कर शीघ्र फरार आरोपी को गिर. करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं निरी. कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर के नेतृत्व में टीम बनाकर अम्बिकापुर एवं रापर्टगंज उत्तरप्रदेश टीम रवाना किया गया था टीम द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशानुसार लगातार आरोपी अभिषेक बारी का मोबाइल नम्बर का लोकेशन अंबिकापुर होने तथा पुलिस कि उपस्थिती कि संदेह होने पर एवं राबार्ट गंज उत्तरप्रदेश कि ओर भागने कि सुचना मिलने पर आरोपी का पीछा करते हुए राबार्ट गंज मे घेराबंदी कर एवं आरोपी सुमीत कुमार केसरी का वही पर उपस्थिति होने कि सुचना दोनो आरोपी को रापर्टगंज से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक बारी ने बताया कि राबार्ट गंज उनका नाना का घर है जहा आना जाना लगा रहता है इसी बीच मे नाना के लिए केसरी मेडिकल से दवाई लेने जाता था जिससे कारण मेडिकल के संचालक सुमीत कुमार केसरी से जान पहचान होने पर पता चला कि केसरी मेडिकल स्टोर मे सुमीत कुमार नशीली टेबलेट मिलता है बताने पर सुमीत कुमार से नशीली टेबलेट लेकर प्रिंस बारी के साथ मिलकर अंबिकापुर व बिलासपुर मे बिक्री करता था तथा आरोपी सुमीत कुमार केसरी ने भी बताया कि व मेडिकल मे नशीली टेबलेट रख कर बिक्री करना बताया था अभिषेक बारी को भी नशीली टेबलेट देना बताया दोनों आरोपी का नशीली टेबलेट रखकर परिवहन कर बिक्री करना स्वीकार करने पर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार., उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, भागीरथी गेंदले, महेन्द्र सोनकर,मोहन कोर्राम का सराहनीय योगदान रहा।