Uncategorized

UP Crime : लव मैरिज करने से किया मना तो युवती ने की खुदकुशी, बदनामी से बचने परिजनों ने अपनी बेटी की लाश को यहां लगाया ठिकाने, जानें क्या है पूरा मामला

विवेक त्रिवेदी, कानपुर देहातः UP Crime यूपी के कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। समाज में बदनामी के डर से एक परिवार ने अपनी ही बेटी के शव को बोरे में भर कर रामगंगा नहर में फेंक दिया। पुलिस और परिजनों की मानें तो युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली थी, लेकिन परिवार को अपनी इज्जत प्यारी थी, बेटी नहीं। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More : CG Crime News: छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी चोर, पहले बर्तन बेचने के बहाने करते थे रेकी, फिर वारदात को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश 

UP Crime जानकारी के अनुसार, मृतिका का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग था, जिससे प्रियांशी के परिवार वाले नाराज थे। जब इस रिश्ते पर दबाव बढ़ा तो युवती ने आत्महत्या कर ली। समाज में इज्जत न खराब हो, इसलिए परिवारवालों ने शव को छुपाने की साजिश रची। मां, पिता, बहन और ताऊ सहित एक रिश्तेदार ने मिलकर शव को एक बोरे में डाला और उसे रामगंगा नहर में फेंक दिया। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Read More : Raipur News: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान समेत अन्य को रायपुर सेशन कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इसी बीच पुलिस को लाश मिलने की खबर मिली। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि शव उसी लड़की का है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तब पुलिस की जांच तेज हुई और शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ शुरू की गई। कड़ाई से सवाल करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों में मृतिका की मां, पिता, बहन और ताऊजी के साथ जिस कार से शव को ले जा कर नहर में फेंका गया था, उसका चालक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button