Uncategorized

Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari: अचानक मौसम ने ली करवट! एमपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari | Source : File Photo

भोपाल। Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में बादलों के छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश का दौर भी देखा गया है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे। वहीं दमोह, कटनी, सागर क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ।

read more: Gwalior Fire News: मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग! लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक, जानें कैसे हुआ ये हादसा 

बता दें कि एमपी में 3 मौसम प्रणाली एक्टिव हैं। सिस्टल एक्टिविटी के चलते प्रदेश में मौसम का बदला हुआ है। प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश, गरज-चमक और आंधी की स्थिति बनी हुई है। अगले 24 घंटे में कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में आंधी और ओले का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में गरज-चमक और आंधी चलने की संभावना है। शहडोल, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा सिस्टम का असर 23 मार्च तक रहेगा। 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। गुरुवार को भोपाल, सीहोर और सागर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान बादल छाए रहे और हवाएं भी चली। सागर के बंडा में अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों को खेतों में रखी फसलें खराब होने का डर सता रहा है।

इन जिलों में गिरे ओले

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं। मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट है। शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक, तेज आंधी चलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button