IPL 2025: IPL में KKR को लगा तगड़ा झटका! टीम से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट के तौर पर चेतन साकरिया हुए शामिल

कोलकाता। Umran Malik out of KKR IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए मध्यम गति के गेंदबाज उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को चुना है। मलिक चोट के कारण सत्र से बाहर हो गए हैं। सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और आईपीएल के 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सकारिया 75 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी।
साकरिया ने तीन सीजन (2021-23) में 19 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.43 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं। 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद वो 2022 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए। टी20 फॉर्मेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने 7.69 की शानदार इकॉनमी से 46 मैचों में 65 विकेट लिए हैं।
IPL 2025 के लिए KKR की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, चेतन साकरिया