Uncategorized

CG News: सारंगढ़ में हुए सनसनीखेज गोलीकांड का मामला, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार, दो बंदूक 18 जिंदा कारतूस भी जब्त

Sensational firing incident in Sarangarh, image source: ibc24

सारंगढ़: Sensational firing incident in Sarangarh, सारंगढ़ पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बंदूक सहित 18 जिंदा कारतूस को भी जप्त किया है।

सारंगढ़ में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्या के बाद से ही आरोपी फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह वारदात प्लास्टिक जलाने को लेकर हुई थी।

read more: मध्यप्रदेश की नई लॉजिस्टिक्स नीति आपूर्ति दक्षता में सुधार लाएगी और निवेशकों को आकर्षित करेगी: यादव

घटना में संलिप्त चार लोगों को पुलिस ने घटना के ही दिन गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत मौके से फरार हो गया था। पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने बताया कि कृष्णा सिंह राजपूत आदतन अपराधी है, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह के आपराधिक मामलों में संलिप्त रहता था। सारंगढ़ पुलिस की तेजी और सूझबूझ से यह मामला जल्द सुलझा लिया गया।

read more:  Kal Ka Rashifal: महाशिवरात्रि से इन राशि के जातकों की लव लाइफ में होगा बदलाव, महादेव की कृपा से शादीशुदा कपल के बीच बढ़ेगा प्यार

Related Articles

Back to top button