राईटस कंपनी के लोको पायलट अपनी समस्याओं को लेकर मिले सांसद से

कहां कंपनी नही देती है साप्ताहिक अवकाश का वेतन
समान वेतन समान काम का किये मांग
भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से भिलाई इस्पात संयंत्र के राईटस कंपनी ब्लास्ट फार्नेस 8 में कार्यरत 90 से अधिक लोको चालकों ने समान वेतन समान काम की मांग को लेकर मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इन लोकों पायलटों ने कहा कि पूरे भारत में जहां जहां राईटस कंपनी है, वहां पर जो वेतन और काम लिया जा रहा है वैसा ही वेतन और काम हमें भी मिले। पिछले दस सालों से साप्ताहिक अवकाश का भी वेतन मिलता था, लेकिन पिछले 10 महिने से यह बंद कर दिया गया है। राईटस कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को गेटपास छीन लेने की धमकी भी देते है, जिससे लोको पायलट काफी दहशत में है। भिलाई में बीएसपी के ईडी मुकेश राठौर ने भी इन लोको पायलटों की कार्यों की प्रशंसा करते हुए राईटस कंपनी के जीएम से कहा है कि इन्हें 25 हजार का एवार्ड इनके बेहतर कार्य को देखते हुए दिया जाये। इस दौरान श्री बघेल ने राईटस कंपनीके जी एम से कहा कि ये सभी लोको पायलट 15-20 सालों से मुझसे जुड़े हुए है, साथ ही ये अपना पूरा काम पूरी तन्मयता और ईमानदारी के साथ करते है, इन्हें कहीं कोई तकलीफ नही होनी चाहिए।
वहीं कपंनी के जीएम ने इस प्रतिनिधि को बताया कि विकली अवकाश पर राशि का प्रावधान नही है, एक कर्मचारी को 16 हजार 690 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है। सरकार के सभी नियमों का पालन राईटस कंपनी कर रही है।