MP Latest News: मोहन सरकार के फिर कर्ज लेने पर बोले भगवानदास सबनानी, मंडला एनकाउंटर पर दिया ये बड़ा बयान

भोपाल। देश में सामने आई आपराधिक घटनाओं को लेकर सियासी दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मऊगंज घटना पर कांग्रेस के आरोप पर BJP विधायक भगवान दास सबनानी ने पलटवार किया है। मध्य प्रदेश शांति का टापू है, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार इस घटना की जांच करवा रही है। सीएम मोहन यादव प्रदेश में ऐसी घटना बर्दाश्त नही करेगे।
प्रदेश सरकार के एक बार फिर कर्ज लेने पर भगवानदास सबनानी ने कहा कि, एमपी का तेजी के साथ विकास हो रहा है। बीमारू राज्य से निकलकर एमपी आज विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा हो गया है। कौन सा ऐसा राज्य या उद्योगपति है जो ऋण नहीं लेता है। कांग्रेस कर्ज पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस जब सरकार में थी तब उन्होंने भी ऋण लेकर सरकार चलाई। मध्य प्रदेश के विकास के लिए ऋण लिया जा रहा है, ऋण के तय पैरामीटर से हम अभी काफी नीचे हैं।
कांग्रेस के मंडला में एनकाउंटर पर सवाल उठाने पर कहा कि, एमपी में इस तरह की घटना बिल्कुल भी नहीं होती है। इस पूरे मामले की जांच गृह मंत्रालय करेगा अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। तेजी से एमपी बढ़ रहा है उससे कांग्रेस को तकलीफ होती है। एमपी कानून व्यवस्था के मामले में अनुकूल हुआ है।