लैम्प्स प्रबंधक व प्रभारी के मिली भगत से किसानो को हो रहा हजारों का नुकशान !

लैम्प्स प्रबंधक व प्रभारी के मिली भगत से किसानो को हो रहा हजारों का नुकशान !
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांकेर विनोद कुमार साहू- कांकेर कलेक्टर श्री के.एल. चौहान धान खरीदी को लेकर काफ़ी सख्त है! और जिले मे प्रतिदिन कही ना कही धान खरीदी केंद्रो मे दौरा व निरिक्षण कर रहे है जिसके बावजूद लेम्स प्रबंधक व प्रभारियों के द्वारा नियम क़ानून को ताक मे रख कर किसानो की कड़ी मेहनत पर डांका डाला जा रहा!
जी हा हम बात कर रहे है जिले के चारामा विकासखंड अंतर्गत उपार्जन केंद्र लखनपुरी धान खरीदी केंद्र की !
जहाँ किसानो के साल भर के मेहनत को तौल करने वालो के द्वारा आसानी से डांका डाला जा रहा है! गौरतलब है कि प्रशासन के आदेश अनुसार तौल 40 किलो तक ही तौल करने का आदेश है!
वही बारदाने की मान वजन अनुसार 600-से 700 ग्राम तक होना है! मगर तौल मे काफ़ी ज्यादा मात्रा मे खरीदी की जा रही!
वही कलेक्टर द्वारा समय समय पर धान खरीदी को लेकर और तौल मे गड़बड़ी नहीं करने हिदायत भी दी जाती है !
खरीदी प्रबंधक व प्रभरियो की आवश्यक बैठक बुला कर दिशा निर्देश भी दिया जाता है….मगर लैम्प्स लखनपुरी मे पूरा गड़बड़ झाला सामने आया है!
किसानो के धान का तौल अत्यधिक मात्र मे लिया जा रहा था जब हमारे सवांददाता के पहुंचने के पूर्व तौल हुए धान को दुबारा तौल किया गया तब 300-400 ग्राम धान ज्यादा तौल होना पाया गया और प्रभारी ने ज्यादा तौल होना स्वीकार भी किया!
मगर जब न्यूज़ वर्ल्ड की टीम धान खरीदी केंद्र पहुंची तो मौके पर लखनपुरी प्रबंधक साईन खान मौजूद नहीं थी तो इस पुरे मामले की बाईट लेने के लिए सम्पर्क करना चाहा तो पहले मै बाईट नहीं दूंगी कह कर फोन कट कर दिये!
आपके पास कोई खबर हो तो हमे इस नंबर पर वाटसअप करे-9425569117