Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा?

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: होली और रमजान माह का जुम्मा 14 मार्च को एक दिन होने से प्रदेश में प्रशासन मुस्तैद है। सभी जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसी बीच मध्यप्रदेश में रतलाम के शहर काजी के होली को लेकर वायरल पत्र से सियासी घमासान छिड़ा गया है। रतलाम शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम से अपील की है अगर गलती से कोई हिंदू भाई रंग डाल दे तो बगैर बुरा माने मुस्कराकर आगे बढ़ जाएं,रमजान माह का ध्यान रखते हुए फसाद से बचे,इस बीच रतलाम शहर काजी का एक और लेटर वायरल हो रहा है,जिसमें रंग की तुलना कचरे से की है। जाहिर सी बात है इस पर पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यूपी के संभल में होली और जुमा को लेकर उठे विवाद ने पुरे देश में सियासी रंग ले लिया है और ये सियासी हवा अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है। रतलाम शहर काजी ने पत्र लिखा है और मुस्लिमों से अपील की है अगर गलती से कोई हिंदू भाई रंग डाल दे तो बगैर बुरा माने मुस्कराकर आगे बढ़ जाएं, रमजान माह का ध्यान रखते हुए फसाद से बचे।
रतलाम शहर काजी का एक और लेटर वायरल हो रहा है,जिसमें रंग की तुलना कचरे से की गई है जिस पर बीजेपी भड़क गई। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आपको अगर रंग से दिक्कत है तो आप घर से मत निकलो। बहुसंख्यक समाज को चिढ़ाने की जरूरत नहीं है। होली और रमजान माह का जुम्मा एक ही दिन होने से देश भर में शांति और सौहार्द की अपील के बीच सियासी घमासान मचा है। अब रतलाम शहर काजी के पत्र से मप्र में सियासत तेज हो गई है।
Face To Face Madhya Pradesh: 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक ही दिन है और इस संयोग पर सियासी बवाल मचा हुआ है। बड़ा सवाल है होली और जुमे पर सियासत क्यों गरमाई है ?अगर सियासत नहीं होती तो ये सौभाग्य होता कि देश के करोड़ों हिंदू और मुसलमान भाई गंगा जमुनी तहज़ीब का नजारा दिखाते लेकिन यह तो धर्म और राजनीति का टकराव है जनाब जिसका फायदा सियासत दान और धर्म के ठेकेदार तो उठाएंगे ही।