Delhi Metro Viral Video: अश्लीलता की सारी हदें पार, एक बार फिर मेट्रो में अश्लील डांस करती नजर आई युवतियां, वीडियो देख भड़के लोग

नई दिल्ली। Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से हमेशा कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जिसमें लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इंस्टाग्राम पर रील बनाते नजर आते हैं। लोग इस हद तक पहुंच चाते हैं कि उन्हें अपनी इज्जत की भी परवाह नहीं होती है। वहीं एक बार होली के मौके पर दिल्ली मेट्रो से वीडियो सामने आया है। जहां मेट्रो में तमाम पाबंदियों के बाद कुछ नमूने अपनी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे। इस वीडियो में दो लड़कियां मेट्रो स्टेशन पर डांस करती दिख रही हैं। जिनकी वजह से यात्री काफी परेशान हो रहे है। ये लड़कियां मेट्रो में छोटे भद्दे कपड़े पहनकर अश्लील डांस करती नजर आई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए रील बना रही है, जिससे यात्रियों को शर्म से आंखे झुकानी पड़ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक एक्स यूजर ने लिखा, ”होली का मस्ताना माहौल देखने कभी तो पधारो दिल्ली , टनटनी टन टन कर रही है।” दूसरे ने कहा, ”कौन रोकेगा इनको? होली के दिन मेट्रो बंद रहेगी पर इन जैसे लोगों को माफ़ कर दिया जाएगा। ”
Delhi Metro Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर रील बनाने वालों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। मेट्रो के अंदर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी बैन है। इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। हालांकि, इस बार दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ सख्त नजर आ रही है। जिसके तहत यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो में अब हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
होली का मस्ताना माहौल देखने कभी तो पधारो दिल्ली , टनटनी टन टन कर रही है । pic.twitter.com/M0k99b92Tg
— H̤ⱤVÉÈ (@Entidoto) March 11, 2025
कौन रोकेगा इन्हें ।होली के दिन तो मेट्रो बंद करेगे लेकिन इन जैसो को सब माफ है pic.twitter.com/Vpc1Aez8Qx
— H̤
ⱤVÉÈ (@Entidoto) March 12, 2025