MP Budget Session 2025: ‘लोकतंत्र को जंजीर में जकड़ा जा रहा..’ सदन में गरजे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, सरकार पर लगाया ये आरोप

MP Budget Session 2025 Live: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का आज चौथा दिन है। जोरहाद हंगामे के साथ सदन की कार्रवाई शुरू हुई। गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान हंगामे की स्थिति देखी गई। कई मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों का मामला उठाया तो वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर परंपराओं को तोड़ने का आरोप लगाया।
Read More: MP Budget Session 2025: उप नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री ने सदन के अंदर कह दी ऐसी बात, भड़क उठे स्पीकर, संसदीय कार्यमंत्री भी बोले- अब मुझे समझाओगे..
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सदन में कहा कि, सरकार परंपराओं को तोड़ना चाहती है, लोकतंत्र को जंजीर में जकड़ा जा रहा है। उमंग सिंगार ने कहा कि, जीआईएस का आयोजन हुआ, लाखों MOU साइन हुआ, गरीब की जमीन छीन ली जाती है और उसका बिजली का कनेक्शन काटा जाता है। रायल्टी में चोरी हो रही है। उमंग सिंगार ने आगे कहा कि, अभी बात हुई इंवेस्टर्स मीट की, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मध्य प्रदेश को आखिर क्यों नहीं बुलाया गया। हमारे आसपास के राज्य महाराष्ट्र तेलंगाना केरल के आसपास उद्योग लगाए गए। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम मध्य प्रदेश को गरीब राज्य समझता है।
Read More: MP Budget Session 2025 Live: मध्यप्रदेश विधानसभा में हंगामे की स्थिति! सदन में गूंजा फसलों के नुकसान का मुद्दा, स्पीकर ने मोहन सरकार को दिए ये निर्देश
विधानसभा में अमर्यादित भाषण पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सख्ती दिखाई और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भाषण की शब्दावली को अनुचित बताया। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, मध्य प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपरा रही है। सभी सदस्य उसे परंपरा का पालन करें। स्पीकर ने कहा कि, हेमंत कटारे और उपेंद्र सिंह के भाषण को पढ़कर अनुचित और अमर्यादित शब्दावली को हटा दिया गया है। बता दे कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह ने अपने भाषणों में एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां की थी।
Read More: Mandsaur Latest News: चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश! मुख्य आरोपी पत्नी के साथ देता था वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा
MP Budget Session 2025 Live: बता दें कि, बुधवार को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट को भाजपा नेताओं ने जनहितकारी और सभी वर्गों के कल्याण के साथ विकासोन्मुखी करार दिया है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस बजट में आमजन के सरोकार की कोई बात ही नहीं है। वित्त मंत्री ने 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया। यह बजट पिछले बजट के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है। अब आज चौथे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देंगे।