Vish Singh Arrested: हिंदूवादी नेता को होशियारी पड़ी भारी.. पैसे लेकर गोवंश के चार कंकाल रखकर किया हंगामा, मुस्लिम युवक को फंसाने की थी प्लानिंग, फिर..

Vish Singh Arrested: सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र में अंबाला हाईवे पर गोवंश के चार कंकाल रखकर प्रदर्शन करना हिंदूवादी नेता को भारी पड़ गया। इस मामले के चलते हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक विश सिंह कांबोज को सरसावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि, गोकशी के आरोपी के दोस्त के कहने पर, उसने दूसरे गोकश को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। इसके बदले उसने पेशगी के तौर पर 50 हजार रुपए भी लिए थे।
दूसरे युवक को फंसाने की थी प्लानिंग
सरसावा पुलिस ने बताया कि, आरोपी दोस्त ने ही हिंदूवादी नेता विश सिंह को कई महीने पुराने गोवंश के कंकाल दिए थे, जिन्हें हाईवे पर रखकर जाम लगाया गया था। पूछताछ में नुमाइश कैंप थाना के राधा गोपाल नगर निवासी हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह कांबोज ने बताया कि 8 दिन पहले उसकी 62 फुटा रोड के पास रहने वाले उसके मुस्लिम दोस्त टीपू कुरैशी से मुलाकात हुई थी, इस मामले में नामजद है और फिलहाल फरार है। टीपू अपने एक जानने वाले को गोकशी में फंसाना चाहता है। उसने विश से कहा कि उसे सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना होगा।
Read More: Weather Update Latest News: कल बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में बारिश के साथ चलेंगी आंधी तूफान, मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट
विश सिंह के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज
पुलिस के मुताबिक, टीपू कुरैशी अपने दुश्मन को गोकशी के आरोप में फंसाना चाहता था, जिसके लिए उसने विश सिंह कांबोज के जरिए यह साजिश रची। पुलिस ने बताया कि विश सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब विश के अभी तक हुए धरना-प्रदर्शन की डिटेल खोज रही है। साथ ही यह पता करने की कोशिश कर रही है कि, पैसे लेकर उसने कितने प्रदर्शन किए हैं। वहीं, टीपू की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।
Read More: Brother Sister Marry in Court: घर से भागकर भाई बहन ने रचाई शादी, परिजनों से दूर रहने लगे किराए के मकान पर, अब दोनों मिले ऐसी हालत में
हिंदू योद्धा परिवार के नाम से है संगठन
बता दें कि, विश सिंह कांबोज हिंदू योद्धा परिवार के नाम से एक संगठन चलाता है, जिसमें कई युवाओं को भी जोड़ा गया है। पुलिस को जांच के दौरान एक ऑडियो भी बरामद हुआ है, जिसमें पूरी साजिश पर चर्चा हो रही है। इसके अलावा, विश सिंह के गोकशों के संपर्क में होने और अवैध वसूली करने की भी बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है।
#सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र में अंबाला हाईवे पर गोवंश के चार कंकाल रखकर जाम लगाना हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक विश सिंह कांबोज को भारी पड़ गया। सरसावा पुलिस ने विश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि गोकशी के आरोपी के दोस्त के कहने पर, उसने दूसरे… pic.twitter.com/KiItpMsOUg
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 12, 2025