Uncategorized

Brother Sister Marry in Court: घर से भागकर भाई बहन ने रचाई शादी, परिजनों से दूर रहने लगे किराए के मकान पर, अब दोनों मिले ऐसी हालत में

Brother Sister Marry in Court: घर से भागकर भाई बहन ने रचाई शादी, परिजनों से दूर रहने लगे किराए के मकान पर / Image Source: AI Generated

गाजियाबाद: Brother Sister Marry in Court सोशल मीडिया के इस युग में तेजी से खत्म होती रिश्तों की मर्यादा के बीच एक और सनसनीखेज खबर सामने आई है। दरअसल रिश्ते में भाई बहन लगने वाले कपल ने घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन दोनों की शादी एक महीने भी नहीं टिकी और अब दोनों की लाश मिली है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं।

Read More: Raipur News: राजधानी में ममता हुई शर्मसार! झाड़ियों में मिली दो माह की नवजात, ऐसे पड़ी लोगों की नजर

Brother Sister Marry in Court मिली जानकारी के अनुसार पीयूष और पत्नी निशा रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। दोनों ने 16 फरवरी की रात घर से भागकर शादी रचा ली। वहीं, परिजनों से जानकारी करने पर पता चला है कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे और 18 फरवरी से महेंद्रा एनक्लेव में सोहनवीर सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे। अब दोनों की लाश किराए के मकान पर मिली है।

Read More: Free Gas Cylinder: महिलाओं के लिए खुशखबरी! होली-रमजान के चलते मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, सीएम ने किया ऐलान

पुलिस के अनुसार, नोट में दोनों ने अपने पारिवारिक बैकग्राउंड और अपने रिलेशनशिप के बारे में लिखा है। वहीं, दोनों ने अपनी मर्जी से शादी है और परिवार वाले इससे खुश नहीं थे। इसलिए वे गाजियाबाद में आकर रहने लगे। दोनों ने लिखा कि दोनों प्रेम और खुशी से रह रहे हैं, लेकिन परिवार के लोग धमका रहे थे। अब परिवार हमें एक्सेप्ट नहीं करेगा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Read More: 12 March Ka Iftar Ka Time: 11वां रोजा खोलने से पहलेपढ़ें ये दुआ, इफ्तार का सही टाइम जानें यहां 

यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने घर से भागकर 17 फरवरी को गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की थी। पीयूष मजदूरी करता था। दोनों चूंकि चचेरे-भाई बहन थे और दोनों के ही परिवार खासकर निशा के परिवार वाले इस घटना से ज्‍यादा नाराज थे।

Read More: Sanjay Singh on Hoarding Case: ‘नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जे पी नड्डा पर दर्ज होगी FIR’, होर्डिंग मामले को लेकर राज्यसभा सांसद ने लगाया ये आरोप 

Related Articles

Back to top button