छत्तीसगढ़

गांधी स्मारक निधि के मदुरै राष्ट्रीय सेमिनार में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे कवर्धा के संत थवाईत

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़  
कवर्धा,
छत्तीसगढ़ के एक मात्र पूर्व छात्र श्री संतराम थवाईत जो महात्मा गांधी की कर्मस्थली सेवाग्राम में इंस्टिट्यूट ऑफ गांधियन स्टडीज की पढ़ाई कर गांधियन फिलासफी पर कार्यरत है ,को तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर मदुराई में गांधी स्मारक निधि के राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत के लिए आमंत्रित किया गया है l
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री थवाईत ने बताया कि गांधी स्मारक निधि का गठन गांधी जी की हत्या के बाद हुआ जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी से जुड़ी यादों को सहेजना,संजोना ,उसका प्रचार प्रसार करना तथा सतत रूप से महात्मा गांधी के विचार दर्शन को पुष्पित पल्लवित करते हुए शांति सहिष्णुता और सामाजिक उत्थान के कार्य करते रहना है l
श्री थवाईत के साथ जांजगीर चाम्पा जिले के प्रोफेसर भूपेंद्र पटेल भी साथ जाएंगे l श्री पटेल और थवाईत दोनो ने मिलकर विगत वर्ष महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में खरसिया, चाम्पा खरौद, अकलतरा आदि स्थानों पर नेशनल सेमिनार का आयोजन कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में गांधी चेतना को फैलाने का कार्य किया l इसी को देखते हुए नई दिल्ली स्थित गांधी स्मारक निधि के राष्ट्रीय कार्यालय से इन दोनों का चयन छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि के रूप में किया गया है l
श्री थवाईत 6 जनवरी को रायपुर एयरपोर्ट से मदुराई के लिए प्रस्थान करेंगे वहां 2 दिवसीय सेमिनार में भाग लेकर 11 जनवरी तक वापस लौटेंगे l

Related Articles

Back to top button