Uncategorized

MP Budget 2025 CM announcement: प्रदेश में गौवंश के संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा, 2200 गौशालाएं हो रही संचालित, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

MP Budget 2025 for Common Man / Image Credit: IBC24 Youtube

भोपाल: MP Budget 2025 CM announcement आज मध्यप्रदेश के लिए एक अहम दिन है, क्योंकि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मोहन सरकार का दूसरा बजट विधानसभा में पेश किया। साल 2025 के इस बजट में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए सौगाते दी है। जिससे राज्य की जनता को राहत और समृद्धि की उम्मीद है। इस बजट में प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि राज्य के विकास की गति तेज होगी। साल 2025 का यह बजट नए बदलावों और सुविधाओं के साथ सामने आया है।

Read More: Mhow Violence Video: महू हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, पथराव और तोड़फोड़ करते दिख रहे हुडदंगी, CCTV से बड़ा खुलासा

पीएम श्री योजना 780 स्कूलों में संचालित

MP Budget 2025 CM announcement वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 19 हजार से अधिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इस कदम से शिक्षा क्षेत्र में सुधार और सुधारात्मक कार्यों की गति तेज होगी। इसके अलावा, मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत 780 स्कूलों में कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिसका उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बढ़ाना और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

Read More: MP Budget 2025 For Education: डिजिटल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय रक्षा की सौगात, 3 लाख से ज्यादा नौकरियां, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान 

किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे, जिससे उनकी कृषि कार्यों में मदद मिलेगी और साथ ही ऊर्जा की बचत भी होगी।

इसके साथ ही, मंत्री ने पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत 447 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ती और सुलभ ऊर्जा प्रदान करना है, ताकि वे अपने खेतों में बेहतर तरीके से सिंचाई कर सकें और उत्पादन बढ़ा सकें।

Read More: MP Budget 2025 For Education: डिजिटल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय रक्षा की सौगात, 3 लाख से ज्यादा नौकरियां, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान 

गौवंश के संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए गौवंश संरक्षण और स्वावलंबी गौशालाओं के लिए एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर स्वावलंबी गौशालाएं स्थापित करने के लिए एक नई नीति तैयार की जा रही है, जिससे गौवंश के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

वर्तमान में, प्रदेश में लगभग 2,200 गौशालाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें 3 लाख 45 हजार से अधिक गौवंश का पालन किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी बताया कि गौशालाओं में पशुओं को आहार प्रदान करने के लिए प्रति गौवंश प्रति दिन 20 रुपये का बजट दोगुना कर 40 रुपये किया जाएगा, जिससे उनके पालन में सहूलियत हो सके। इसके अलावा, “गौ संवर्धन एवं पशुओं का संवर्धन योजना” में 505 करोड़ रुपये का प्रावधान भी प्रस्तावित किया गया है

Related Articles

Back to top button