Uncategorized

UP News: होटल के बंद कमरे में इस हालत में मिली महिला, देखते ही पुलिस के भी उड़े होश

UP News/ Image Credit: IBC24 File Photo

लखनऊ: UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में 43 वर्षीय एक विदेशी महिला का शव मिला है। विभूतिखंड थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उज़्बेकिस्तान की महिला एगंबरडीवा ज़ेबो पिछले दो मार्च को दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ आई और यहां विजयंतखंड के एक होटल में ठहरी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतनाम बाद में वापस चला गया और उसके बाद वह अकेले ही होटल में थी।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2025: बोर्ड एग्जाम के दौरान शर्मनाक हरकत, चीटिंग के शक में टीचर ने सबके सामने उतरवा दिए छात्रा के कपड़े, CCTV वीडियो आया समाने

महिला का शव मिला कमरा नंबर 109 में

UP News:  पुलिस के एक बयान के अनुसार, आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि विजयंतखंड में होटल अतिथि इन के कमरा 109 में एक महिला बेहोश पड़ी है। बयान में कहा गया है, ‘सूचना मिलने पर, पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और अचेत महिला को तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: MP Budget 2025 For PM Awas: PM आवास योजना के लिए मोहन सरकार खोलेगी पिटारा, बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान 

अकेले रह रही थी महिला

UP News:  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, ज़ेबो दो मार्च को दिल्ली के सतनाम सिंह (26) नामक एक व्यक्ति के साथ होटल में रुकी थी। सतनाम कथित तौर पर पांच मार्च को होटल से चला गया और इसके बाद महिला कमरे में अकेली ही रह रही थी। विदेशी महिला ने मंगलवार को जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो होटल के कर्मचारी उसके कमरे में घुसे और उसे बिस्तर पर बेहोश पाया। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि इस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button