Holi Special Sale 2025: Amazon लेकर आया होली स्पेशल सेल.. 50% डिस्काउंट के साथ घर ले आएं ये प्रोडक्ट्स, बैंक ऑफर्स का भी मिलेगा लाभ

Amazon India Holi Special Sale 2025: रंगों के त्योहार होली का हर किसी को बेसर्बी से इंतजार है। बता दें कि, 14 मार्च को होली मनाई जाएगी ऐसे में अब होली की खरीदारी लगभग सभी ने शुरू कर दी होगी। रंगों के त्योहार के खास मौके पर कई दगह ऑफर भी चल रहे हैं। Amazon India प्लेटफॉर्म पर भी होली स्पेशल सेल भी शुरुआत हो गई है। इस सेल में आपको पूरे 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां आप होली से जुड़े आइटम को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
Read More: Lucknow Metro Holi Timing: मेट्रो से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें.. होली के दिन हो सकती है समस्या, केवल इतने बजे तक मिलेगी सुविधा
Amazon India पर लगी होली स्पेशल सेल
Amazon India पर शुरू हुई होली स्पेशल सेल में आपको होली का गुलाल, हर्बल कलर, पिचकारी, वॉटर बलून्स भी मिल जाएंगे। और तो और यहां आपको गुजिया बनाने वाला सामान भी मिल जाएगा। ध्यान दें Amazon India पर कुछ आइटम को लिमिटेड टाइम डील टैग के साथ लिस्टेड किया है। कई प्रोडक्ट पर बैंक ऑफर्स भी दिया जा रहा है। इस सेल के दौरान क्लीनिंग प्रोडक्ट और कार व बाइक के कवर भी कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।
Read More: Holi Special Recharge Plan: ये टेलीकॉम कंपनी लेकर आई होली स्पेशल ऑफर.. 336 दिन वाले रिचार्ज प्लान में मिलेगी 27 दिनों का एक्सट्रा वैलिडिटी, साथ ही मिलेंगे ये बेनिफिट्स
क्लीनिंग प्रोडक्ट पर 40% की छूट
Amazon India Holi Special Sale 2025: Amazon India पर होली स्पेशल पेज पर क्लीनिंग प्रोडक्ट पर भी काफी छूट मिल रही है। यहां Amazon ने अपने ब्रांड के प्रोडक्ट को लिस्टेड किया है, जिसमें Mop शामिल है। यहां से आप पानी की बाल्टी आदि को खरीद सकेंगे। इसके अलावा स्किन और एनवायरमेंट को नुकसान होने से बचाने वाले होली के कलर, अन्य आइटम को आप किसी को गिफ्ट के रूप में भी दे सकते हैं।