Uncategorized

‘रेप करने वालों को नपुंसक बनाकर छोड़ दो’, यहां के राज्यपाल ने खुले मंच से की मांग, कहा- जैसे कुत्तों की होती है…

जयपुरः राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को कहा कि बलात्कार करने वालों को नपुंसक बना दिया जाना चाहिए ताकि अन्य लोग भी ऐसे जघन्य अपराध करने से बचें। भरतपुर में जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बागडे ने कहा, ‘महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है। वहां बहुत सारे कुत्ते थे और उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी, इसलिए उनकी संख्या कम करने के लिए बधियाकरण किया गया।’

Read More : CRPF Jawan Smuggling Liquor Video: आर्मी कैंटीन के ब्रांडेड शराब की तस्करी, ढाबे में बेचते CRPF के जवान को रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने कहा, ‘बलात्कार करने वालों के खिलाफ भी इसी तरह के कदम उठाए जाने चाहिए। उन्हें नपुंसक बना कर छोड़ दो। उन्हें ऐसे ही जीना होगा और जब दूसरे उन्हें देखेंगे, तो उन्हें याद आएगा कि वह वही (बलात्कारी) व्यक्ति था।’ राज्यपाल ने बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत पर जोर देते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसे अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो वे समाज के लिए खतरा बने रहेंगे। उन्होंने उन लोगों की भी आलोचना की जो पीड़िता की मदद करने के बजाय महिलाओं के उत्पीड़न जैसी घटनाओं का वीडियो बनाते हैं। बागडे ने कहा, ‘‘जब तक हम इस मानसिकता को नहीं बदलेंगे, यौन अपराध नहीं रुकेंगे।’’

Read More : ED Raid in Bhupesh House: भूपेश के घर ED की छापेमारी के दौरान बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, सन्नी अग्रवाल समेत 35 पर FIR 

उन्होंने लोगों से आगे आकर पीड़िताओं की मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने सुलभ और त्वरित न्याय की अवधारणा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने वकीलों से आग्रह किया कि वे आम लोगों को समय पर और सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए अपने कौशल का प्रभावी ढंग से उपयोग करें। राज्यपाल ने सभी को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए न्याय की अवधारणा से सबक लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button