UP News: स्कूल कैंपस के बाहर खेला होली तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा, इस प्रतिष्ठित स्कूल ने छात्रों के लिए जारी किया ये फरमान

बस्ती: UP News 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। रंगों और उमंग से भरे इस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर रंग, गुलाल, पिचकारियों और अन्य होली से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री तेज हो गई है। तो वहीं दूसरी ओर कई होली मिलन समारोह को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती के स्कूल में प्रशासन ने तुगलकी फरमान सुनाया है। प्रशासन ने कहा कि अगर स्कूल कैंपस के बाहर होली खेला तो परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
UP News दरअसल, बस्ती जनपद के सेंट जोसफ स्कूल ने छात्रों और अभिभावकों के लिए एक विवादास्पद आदेश जारी किया है। स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई छात्र स्कूल कैंपस या बाहर होली खेलते हुए पाया गया तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अभिभावकों को भी जारी की चेतावनी
स्कूल प्रशासन ने न सिर्फ छात्रों बल्कि अभिभावकों को भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे बच्चों को होली खेलने या पार्टी करने के लिए पैसे न दें। इस आदेश को स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फरमान के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश
स्कूल प्रशासन के इस फैसले का हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह त्योहारों की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। संगठनों ने स्कूल के इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है।