Uncategorized

मुंगेली जरहागाँव महिला ने कलेक्टर महोदय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली पहुंचकर शिकायत की। महिला ने राजकुमार कश्यप शिक्षक निवासी जरहागाँव पेशे से शासकीय शिक्षक हैं जो शासकीय प्राथमिक शाला हथनीकला विकास खंड पथरिया जिला मुंगेली में पदस्थ हैं जिस पर में शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करने का आरोप….

मुंगेली जरहागाँव महिला ने कलेक्टर कार्यलय एवं एस.पी.मुंगेली पहुंचकर शिकायत की राजकुमार कश्यप शिक्षक निवासी जरहागाँव कुटेलीपारा पेशे से शासकीय शिक्षक हैं जो शासकीय प्राथमिक शाला हथनीकला विकास खंड पथरिया जिला मुंगेली में पदस्थ हैं जिस पर में शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की है। शिकायती ने पहले थाना जरहागाँव में भी आवेदन किया था किन्तु थाना प्रभारी दुवारा मामला को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते महिला ने कलेक्टर कार्यलय पहुंचकर शिकायत की लगातार राजकुमार कश्यप शिक्षक के दुवारा डरा धमका कर कई वर्षों से दुष्कर्म करता हैंऔर विरोध करने पर मारपीट करता हैं और धमकाता हैं मेरा तुम क्या करोगे किस थाना में जाओगे जहाँ जाना हैं वहां चले जाना सब जगह मेरा पहुंच हैं करके कई वर्षो से शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा है राजकुमार कश्यप मानव अधिकार सहायता संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता है जिसके कारण उसके ऊपर कुछ कार्रवाई नहीं होता महिला का कहना है कि राजकुमार का कुछ नेताओं से भी जान पहचान है जिसके चलते वह मारपीट कर शारीरिक शोषण करता रहा हैं

Related Articles

Back to top button