छत्तीसगढ़
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन 12 तक

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन 12 तक
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 7 मार्च 2025/भारत सरकार द्वारा 01 करोड़ युवाओं को 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करने के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 प्रारंभ की गई है। जिसमें युवाओं को 12 महीने तक वास्तविक कारोबारी माहौल तथा विविध व्यवसायों और रोजगार के अवसरों का अनुभव प्राप्त होगा साथ ही 5000 रूपए प्रतिमाह इंटर्नशिप भत्ता एवं 6000 रूपए एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 योजना के तहत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक है। योजना के तहत आईआईटी पास प्रशिक्षणार्थी ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोनी से संपर्क कर सकते हैं।