Bhopal Power Cut News: फटाफट निपटा लें जरूरी काम! शहर के इन 30 बड़े इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, देखें लिस्ट

भोपाल : Bhopal Power Cut News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्यों के चलते शहर की लगभग 30 कॉलोनियों में बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच होगी और 1 घंटे से लेकर 7 घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभावी रहेगी।
बिजली कटौती का शेड्यूल जारी
Bhopal Power Cut News: राजधानी में सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक क्षेत्रवार अलग-अलग अवधि के लिए बिजली कटौतीकी गयी है। इस कटौती में प्रभावित क्षेत्र में आधारशिला, कंचन नगर, गायत्री विहार, निर्मल नगर, नर्मदा वैली, शिवलोक, अभिनव फॉर्म, रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी, जे.के. टाउन, दानिश हिल्स सहित अन्य इलाकों में बिजली शटडाउन रहेगा। बता दे की बिजली आपूर्ति के रखरखाव और सुधार कार्य के लिए बिजली कटौती की गई हैं।
प्रभावित उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने दिए सुझाव
Bhopal Power Cut News: बिजली विभाग ने प्रभावित उपभोक्ताओं मोबाइल और अन्य आवश्यक डिवाइसेस को पहले से चार्ज करके रखने कहा हैं। वैकल्पिक बिजली स्रोतों (इन्वर्टर, जनरेटर) की व्यवस्था करें। पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहले से स्टोरेज करें। अत्यधिक गर्मी के दौरान बिजली कटौती से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग के अनुसार यह कटौती आवश्यक मेंटेनेंस कार्यों के लिए की जा रही है, जिससे भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।