#SarkaronIBC24: गांधी-नेहरु परिवार की नाराजगी भी ले ली मोल… आखिर इस बार ऐसा क्या बोल पड़े मणिशंकर अय्यर

नईदिल्ली: #SarkaronIBC24, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कुछ कहें और वो सुर्खियां ना बटोरे ऐसा कम ही हुआ है… मणिशंकर ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया जिससे कांग्रेस नेता तो खफा हैं ही.. गांधी-नेहरु परिवार की नाराजगी भी अय्यर ने मोल ले ली है… आखिर इस बार ऐसा क्या बोल पड़े मणिशंकर अय्यर.. जानते हैं इस रिपोर्ट में…
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयानों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है.. मणिशंकर ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है.. जिसे कांग्रेस ही नहीं बल्कि गांधी-नेहरू परिवार पर भी सीधा हमला माना जा रहा है.. मणिशंकर ने एक पॉडकास्ट में पूर्व PM राजीव गांधी की काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कहा.. ‘जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तो मैंने सोचा वो एक एयरलाइन पायलट है, दो बार फेल हो चुके हैं.. ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता हैं.. मैंने उसके साथ कैम्ब्रिज में पढ़ाई की थी.. वो वहां फेल हो गए जबकि कैम्ब्रिज में फर्स्ट डिवीजन आना फेल होने की तुलना में आसान है. क्योंकि यूनिवर्सिटी अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए कोशिश करती है कि कम से कम सभी पास हो जाएं…इसके बाद राजीव ने इंपीरियल कॉलेज, लंदन में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी राजीव फेल हो गए. इसलिए, मुझे आश्चर्य हुआ कि ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है’
#SarkaronIBC24, मणिशंकर अय्यर का ये पॉड कास्ट सामने आते ही बवाल मच गया… बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे X पर शेयर करते हुए निशाना साधा.. वहीं कांग्रेस ने इसे एक विफल और हताश नेता की कुंठित मानसिकता करार देते हुए खारिज कर दिया…
mani shankar aiyar on rajiv gandhi मणिशंकर अय्यर के ऐसा विवादित बयानों के चलते ही कांग्रेस नेता उनसे किनारा कर चुके है.. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस नेता विवेक तनखा ने X पर निशाना साधा.. तनखा ने लिखा… मणि शंकर अय्यर जी अपने वक्तव्यों से विवादो में अक्सर आ जाते है।मीडिया इन वक्तव्यों के माध्यम से चुटकुलिया भी लेती है.. अय्यर जी छात्र लाइफ में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉपर थे.. IFS में सेलेक्ट हुए। भारत के राजदूत थे। लेखक और विचार है। मगर राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्ण थे। उनके व्यक्तव्यो से पार्टी को अनेक बार नुकसान हुआ। उनका उद्देश बुरा नहीं होगा लेकिन इससे पब्लिक लाइफ में विरोधियों को मौका मिल जाता है..
मणिशंकर अय्यर के विवादित बयानों की फेहरिस्त काफी लंबी है..मणिशंकर अय्यर ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी को चायवाला बताकर तंज कसा था… साल 2018 में कराची में पाकिस्तान की कश्मीर नीति की तारीफ और भारत की आलोचना की थी… अप्रैल 2024 को पाकिस्तान से बात नही करने की मोदी सरकार की नीति की आलोचना की थी और पाकिस्तान के परमाणु बम का डर दिखाया था.. अगस्त 2023 में अपने एक बयान में पूर्व पीएम नरसिंहमा राव को अय्यर साम्प्रदायिक तक बता चुके हैं..
मणिशंकर अय्यर के ऐसे विवादित बयानों के चलते ही कांग्रेस उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर चुकी है.. फिर भी मणिशंकर अपने बयानों से पार्टी के लिए परेशानी खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे… वहीं बीजेपी ऐसे बयानों को भुनाकर कांग्रेस को लगातार कटघरे में खड़ा करती चली आ रही है..
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24
read more: गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की जरूरतों की अनदेखी कर रही उप्र सरकार: मायावती