Uncategorized

Thana Incharge Suicide News: थाना प्रभारी ने की आत्महत्या.. खुद को मार ली गोली, मौके पर ही मौत, मचा हड़कंप..

Chhatarpur Thana Incharge Suicide News

Chhatarpur Thana Incharge Suicide News : छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक़ यहां जिला पुलिस बल के निरीक्षक और थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

Read More: Korba Pali Blind Murder: लिव-इन प्रेमी ने ही की थी टीचर शशिकला की निर्ममता से हत्या.. कोरबा के पाली के जंगल में मिली लाश का मामला सुलझा

Chhatarpur Thana Incharge Suicide News : सुसाइड करने वाले निरीक्षक का नाम अरविंद कुजूर बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर जैसे ही पुलिस के जवान थाना इंचार्ज के क्वार्टर पर पहुंचे, वहां अरविंद कुजूर की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने शव को बरामद का लिया है। आत्महत्या के वजहों की तलाश की जा रही है। इस घटना से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button