छत्तीसगढ़

शराब दुकान के पास 2 दुकानों के शेड को हटाया,15 को एक सप्ताह का नोटिसअवैध रूप से अतिक्रमण कर ट्रैफिक को किया जा रहा बाधितहाईकोर्ट के निर्देश पर ननि कमिश्नर रोजाना कर रहे विजिट व्यवस्था सुधारने किया जा रहा प्रयास

शराब दुकान के पास 2 दुकानों के शेड को हटाया,15 को एक सप्ताह का नोटिस
अवैध रूप से अतिक्रमण कर ट्रैफिक को किया जा रहा बाधित
हाईकोर्ट के निर्देश पर ननि कमिश्नर रोजाना कर रहे विजिट व्यवस्था सुधारने किया जा रहा प्रयास

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर – सिरगिट्टी में शराब दुकान के पास सड़क पर अतिक्रमण करते हुए शेड और अन्य निर्माण करने वाले दुकानों के खिलाफ निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर आज नगर निगम ने कार्रवाई की। दो दुकानों के अवैध रूप से निकाले गए शेड को हटाया गया है,शेष 15 दुकानदारों ने स्वयं हटाने के लिए समय मांगा है,जिस पर नगर निगम ने एक सप्ताह का समय देते हुए नोटिस जारी किया है।

सिरगिट्टी स्थित शराब दुकान के पास की यें 17 दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से शेड और अन्य अतिरिक्त निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। इससे ट्रैफिक में व्यवधान तो उत्पन्न होता ही है साथ में दुकान में शराब खरीददारों के भीड़ के कारण अव्यवस्था भी होती है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर व्यवस्था सुधारने निगम कमिश्नर अमित कुमार द्वारा रोजाना इस क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है,जहां जहां खामी है उसे ठीक किया जा रहा है और अवैध कार्यों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। पूर्व में अहाता सेंटर और आसपास के दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक और ट्रैफिक को लेकर कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने शराब बिक्री और अहाता सेंटर में परिवर्तन के निर्देश दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button