Uncategorized

Meerut News: ‘नहीं सो पाता मैं रात में..बीवी पीती है मेरा खून’, समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचने पर जवान ने दिया ये जवाब, मचा हड़कंप

Meerut News

मेरठ: Meerut News उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां समय पर ड्यूटी नहीं आने पर एक पीएसी जवान को नोटिस भेजा गया। जिसमें जवान ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान हो गया। अब उनके स्पष्टीकरण का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Volodymyr Zelensky Tweet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अब लगेगा विराम! वोलोदिमीर जेलेंस्की हुए इस काम के लिए तैयार, ट्रंप के साथ नोकझोंक का जताया अफसोस 

Meerut News मिली जानकारी के अनुसार, यह जवान 44वीं वाहिनी PAC में तैनात है। बताया जा रहा है कि जवाना काफी समय से ड्यूटी समय पर नहीं आता था और जवान पर लापरवाही का भी आरोप लगा था। जिसके बाद उसे एक कारण बताओं नोटिस भेजा गया। जिसके जवान ने सेनानायक को ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान हो गया।

Read More: International Women’s Day 2025: शनिवार को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, क्या इस बार की थीम जानें यहां 

जवान ने अपने जवाब में कहा कि वह अपने जीवन से दुखी है और भगवावन की शरण में जाना चाहता है। इतना ही नहीं जवान ने यह भी कहा कि “मेरी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, और वह सपने में मुझे छाती पर बैठकर मेरा खून पीने की कोशिश करती है, जिससे मैं रात को सो नहीं पाता हूं। इस मानसिक स्थिति के कारण मैं 16 फरवरी को समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच सका। मुझे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं। ताकि मुझे सारे दुखों से मुक्ति मिल सके।”

Read More: Contract Employees Regularization Latest Update: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित? सरकार ने किया निगम का गठन, जल्द आएगा बड़ा फैसला 

मानसिक तनाव और मानसिक बीमारी का खुलासा

इसके अलावा जवान ने आगे लिखा कि वह डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन की दवाइयां ले रहा है और उसकी मां भी बीमार है, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। उसने लिखा, “मेरी जीवन जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है, मैं भगवान के चरणों में समर्पित होना चाहता हूं, कृपया मुझे भगवान तक पहुंचने का मार्ग बताएं ताकि मैं अपने दुखों से मुक्त हो सकूं।”

Read More: Holi Train Cancelled News: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, होली में 9 दिनों के लिए नहीं चलेगी यात्री ट्रेन, टिकट बुक कराने वाले लोग रहें अलर्ट

जवान का ये लेटर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे उसकी मानसिक स्थिति और कठिनाइयों का पता चलता है। वायरल चिठ्ठी के बाद पीएसी अधिकारियों ने स्थिति को गंभीरता से लिया है। अब इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button