खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

थोक कपड़ा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को दो साल के लिए हुआ मनोनयन, The office bearers of the Wholesale Textile Traders Association were nominated for two years

अरूण दुग्गड़ को दी गई अध्यक्ष तो प्रमोद पारख को सचिव की जिम्मेदारी
दुर्ग। थोक कपड़ा व्यापारी संघ की बैठक पुलगांव चौक स्थित कपड़ा मार्केट में संपन्न हुई और इस बैठक में आगामी 2 वर्ष के लिए नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अरुण दुग्गड को अध्यक्ष ऐवंता छाजेड़ को उपाध्यक्ष एवं प्रमोद पारख को सचिव तथा सह सचिव की जिम्मेदारी राजू सकलेचा को एवं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी स्वरूप चोपड़ा को दी गई।कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सोनराज गोलछा, पदम श्री श्री माल, महेंद्र संचेती, प्रकाश श्री श्री माल, बसंत गोगड़, गौतम श्रीश्रीमाल, दिलीप बरमेचा, मोहन पारख, राकेश संचेती, कमल गांधी को मनोनीत किया गया।कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र संचेती ने नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण दुग्गड़ को अपना कार्यभार सौंपा एवं नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहां रचनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ व्यापारीक समस्याओं के निराकरण के लिए संघ की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निवेदन किया। थोक कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ नवनियुक्त पदाधिकारियों को चेंबर ऑफ कॉमर्स सराफा एसोसिएशन किराना व्यापारी संघ ने अपनी बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button