Uncategorized

Umang Singhar Statement: 9वें नंबर पर आ गया प्रदेश.. इन मुद्दों पर लाएंगे ध्यानाकर्षण, मोहन सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

Umang Singhar Statement| Photo Credit: @officialumangsinghar

Umang Singhar Statement: ग्वालियर। मध्य प्रदेश की विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अल्प प्रवास पर ग्वालियर आएं हुए है। इस दौरान उन्होनें आने वाले विधानसभा सत्र को लेकर बयान दिया है। उमंग सिंघार ने कहा कि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोलते है की हमारा घोषणा पत्र रामायण और गीता की तरह है, लेकिन सवा साल में उसके पन्ने तक नहीं खोल पाएं है। प्रदेश बीमारू राज्य होने जा रहा है, 9वें नंबर पर आ गया है। सौरभ शर्मा जैसी छोटी मछलियों को पकड़ लिया, बड़े मगरमच्छ बाहर है, इन मुद्दों पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण लाएंगे।

Read More: CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें डिटेल्स 

उमंग सिंघार ने मोहन सरकार के किसानों को 5 रूपए में बिजली कनेक्शन देने पर कहा कि, किसान को मुफ्त में बिजली दो। बीजेपी कहती है कि किसानों की आय दोगुनी करनी है, इसलिए रियात देने से कुछ नहीं होगा। किसानों को मुफ्त में बिजली दो। वहीं, प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा है कि उनका बयान किस तार्तर्म में था, पता नहीं। लेकिन को जिले स्तर पर न्याय नहीं मिल रहा है, तभी तो पहुंच रहे हैं। काम नहीं हो रहे है, इसलिए आ रहे हैं।  सीएम हेल्प लाइन में हजारों केस पड़े है। प्रशासनिक अधिकारी निरंकुश हो गए। बीजेपी लंबे समय से सरकार में है, इसलिए घमंड है। यो घमंड जल्द टूटेगा।

Read More: Holi Special Train List 2025: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटना पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, पूरे मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही है। शिवपुरी के बाद टीकमगढ़ में हुई है। मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, तत्काल कार्रवाई करें। वे विधानसभा में नहीं बैठते हैं। उमंग सिंघार ने सवाल उठाते हुए कहा कि, सीएम ने गृह विभाग की बैठक कब ली, कब समीक्षा की है बताएं, जिस जिले का एसपी काम नहीं कर रहा है, उसे लाइन अटैच करे और दूसरे को जिम्मेदारी दें।

Related Articles

Back to top button