Uncategorized

Gold ETF Return: गोल्ड ETF से बनेगा पैसा..! इन टॉप 10 गोल्ड ETF में मिल रहा है छप्पर फाड़ रिटर्न, जानें टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ

Gold ETF Return | Image Sourc | Symbolic

Gold ETF Return: भारत में सोने की मांग हमेशा से बनी रही है, चाहे वह शादी-ब्याह हो या कोई खास त्योहार। यही वजह है कि सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निवेश के लिहाज से भी सोना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है। हाल के वर्षों में फिजिकल गोल्ड के अलावा गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF), डिजिटल गोल्ड, गोल्ड बांड और गोल्ड म्यूचुअल फंड जैसे विकल्प भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

Read More : ICC Champions Trophy 2025: भारत की शानदार जीत.. औपचारिक मैच में न्यूजीलैंड को दी मात, अब सेफा में कंगारुओं से भिड़ंत

Gold ETF Return:  अगर आप गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कौन-से ईटीएफ ने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ।

Read More : CG Mein Sharab ke Rate: हर बोतल पर 40 से लेकर 3 हजार रुपये तक घटेंगे दाम.. साय सरकार के फैसले से जानें क्या होगा कीमतों पर असर

बीते 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ

  • UTI गोल्ड ईटीएफ – 40% रिटर्न
  • LIC म्यूचुअल फंड गोल्ड ईटीएफ – 39.17% रिटर्न
  • Aditya Birla Sun Life गोल्ड ईटीएफ – 39% रिटर्न
  • Kotak गोल्ड ईटीएफ – 38.87% रिटर्न
  • Nippon India गोल्ड ईटीएफ – 38.75% रिटर्न
  • ICICI Prudential गोल्ड ईटीएफ – 38.50% रिटर्न
  • SBI गोल्ड ईटीएफ – 38.30% रिटर्न
  • HDFC गोल्ड ईटीएफ – 38% रिटर्न
  • Invesco India गोल्ड ईटीएफ – 37.90% रिटर्न
  • Axis गोल्ड ईटीएफ – 37.50% रिटर्न

Read More : Teacher Ki Pitai Ka Video: शिक्षक को सहकर्मी शिक्षिका और उसके परिजनों ने चप्पल से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) क्या होता है?

Gold ETF Return: गोल्ड ईटीएफ एक प्रकार का एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जिसे शेयर बाजार में लिस्ट किया जाता है। यह फिजिकल गोल्ड की कीमत को ट्रैक करता है और इसमें निवेश करने के लिए डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। हर यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है और इसकी कीमत सोने की बाजार कीमत के अनुसार बदलती रहती है। इसे एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर किसी भी अन्य शेयर की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है। यह एक बेहतरीन निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें स्टोरेज का झंझट नहीं होता, और यह फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. IBC24.in की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Related Articles

Back to top button