Uncategorized

CG Board 12th Exam 2025: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत, 12वीं के छात्र आज हल करेंगे इस विषय का पेपर, प्रदेश में बनाए गए इतने एग्जाम सेंटर

CG Board 12th Exam 2025| Photo Credit: symbolic

रायपुरः CG Board 12th Exam 2025 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च यानी आज से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक होगी। 12वीं की परीक्षा 2397 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 2,40,356 विद्यार्थी शामिल होंगे। सबसे अधिक केंद्र रायपुर में हैं। सीएम साय ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है। 10वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए आनंद और उत्साह से भरा आज का दिन, हर काम में मिलेगी सफलता, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन

CG Board 12th Exam 2025 सीएम साय ने कहा कि आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं, बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है। मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे तनावमुक्त और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा दें, क्योंकि आत्मविश्वास और सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित आहार और पर्याप्त विश्राम परीक्षा की तैयारी में उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि पढ़ाई के घंटे। मुख्यमंत्री ने माता-पिता और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उन्हें प्रेरित करें और उनका मनोबल बढ़ाएँ।

Read More : Pakistan Bomb Blast : चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, मस्जिद को आतंकवादियों ने बनाया निशाना, 16 से अधिक लोगों की मौत, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

बता दें कि आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा होगी जिसमें पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक रखा गया है। जारी टाइम टेबल के मुताबिक सुबह 9 बजे स्टूडेंट क्लास रूम में पहुंच जाएंगे। 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी जाएगी। 09.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा। क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया है। स्टूडेंट्स 9.15 से आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button