Uncategorized

March 2025 Bank Holidays List: मार्च महीने में बैंककर्मियों को मिलेगी राहत.. पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए लिस्ट पर डाल लें एक नजर

March 2025 Bank Holidays List| Photo Credit: IBC24 File Image

March 2025 Bank Holidays List: नई दिल्ली। फरवरी का महीना आज खत्म हो रहा है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि RBI ने मार्च महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी कर दी है। बता दें कि, हर राज्य में अलग-अलग द‍िन क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बंद के कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित होता है। इस दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंक‍िंग की सुव‍िधा मिलती है। अलग-अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट आप यहां जान सकते हैं।

Read More: Bomb Threat In Maharashtra CM Office: पहले कार अब ऑफिस.. सीएम दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया धमकी भरा मैसेज 

March 2025 Bank Holiday List

  • 2 मार्च रविवार के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 7 मार्च को चापचर कुट फेस्टिवल के चलते आईजॉल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 8 मार्च को चापचर कुट फेस्टिवल के चलते आईजॉल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 9 मार्च को दूसरा शनिवार के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 13 मार्च को होलिका दहन के चलते सभी बैंकों में अवकाश रह सकता है।
  • 14 मार्च को होली के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 15 मार्च को याओसेंग डे के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना जैसे कुछ राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 16 मार्च : रविवार
  • 22 मार्च: ​चौथा शनिवार और बिहार दिवस के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 23 मार्च: रविवार
  • 27 मार्च: शब-ए-कद्र के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 28 मार्च :जमात उल विदा के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 30 मार्च: रविवार
  • 31 मार्च: सोमवार को रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)

Read More:  Job 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए निकली नौकरी, यहां 2691 पदों पर निकली है भर्ती, इस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन 

बैंक बंद होने के बाद भी मिलेगी ये सुविधाएं

बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है।  अगर आपकों बैंक के बंद रहने के बीच कुछ आवश्यक काम पड़ता है तो आपके लिए  इस बीच नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं चालू रहेंगी। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button