Uncategorized

Mayor Meenal Choubey Oath Ceremony: आज 70 पार्षदों के साथ शपथ लेंगी नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे, सीएम साय समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

Mayor Meenal Choubey Oath Ceremony | Photo Credit: Meenal Choubey Facebook

Mayor Meenal Choubey Oath Ceremony: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की नई महापौर मीनल चौबे आज मेयर पद की शपथ लेने जा रही है। इनके साथ-साथ सभी 70 पार्षद भी शपथ लेंगे।

Read More: CG Vidhan Sabha Budget Session: बजट सत्र का तीसरा दिन.. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आज, जिला अस्पताल की अव्यवस्था समेत उठेंगे कई मुद्दे 

शपथ ग्रहण के बाद MIC का गठन 

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे। दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण सम्हारोह होगा। महापौर मीनल चौबे शपथ के बाद MIC का गठन करेगी।

Read More: ‘Chhava’ Film Tax Free in CG: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ये बहुचर्चित हिंदी फिल्म, सीएम साय ने किया ऐलान, कहा- इस मूवी से युवाओं से मिलेगी प्रेरणा 

मीनल को मिले 3 लाख से ज्यादा वोट

बता दें कि, आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से जीती हैं। मीनल को 3 लाख 15 हजार 835 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 62 हजार 545 वोट मिले हैं। पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1529 वोट से हार गए हैं। हालांकि एजाज ढेबर की पत्नी अपने वार्ड में जीत गई हैं। एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के पूर्व मेयर हैं।

 

Related Articles

Back to top button