छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कर्मचारियों के अनुरूप 16 को एमजीबी,वर्क और पेंशन अनुदान का सर्मझौता, Consolidation of MGB, Work and Pension grants to 16 as per employees

नही हुआ तो सेल के सभी यूनिटों में होगा जबर्दस्त विरोध-मिश्रा
भिलाई / शनिवार13 मार्च को भिलाई श्रमिक सभा हिन्द मजदूर सभा एचएमएस की 10 मार्च 2021 को वेजरिवीजन के लिये किये गये जंगी प्रदर्शन हल्ला बोल प्रदर्शन की समीक्षा बैठक यूनियन के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एच.एस.मिश्रा ने इस ऐतिहासिक हल्ला बोल प्रदर्शन के लिये सर्वप्रथम जिला प्रशासन व भटट्ी थाना के प्रभारी व पूरी टीम को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद समस्त मीडिया के लोगों को साधुवाद दिया।
एच.एस.मिश्रा ने कहा कि भिलाई में पहली बार ऐसा सफल प्रदर्शन हुआ जो यह प्रदर्शित करता है कि भिलाई के कर्मचारी किस कदर आक्रोश में है पुराने कर्मचारी व जाबांज युवा वर्ग का आक्रोश पूरे भिलाई ने देखा व स्वयं कर्मियों ने इस प्रदर्शन को समर्थन दिया इसके लिए एच.एम.एस युनियन सभी कर्मचारियों को दिल से धन्यवाद प्रदान करती है और यदि 16 मार्च 2021 को दिल्ली में हमारे कर्मचारियों के भावनाओं के अनुरूप 15 प्रतिशत एम.जी.बी एवं 35 प्रतिशत पर्क व 9 प्रतिशत पेंशन अंशदान पर समझौता नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर भिलाई के साथ-साथ सेल के सभी यूनिटों में जर्बदस्त विरोध हो सकता है क्योंकि 10 मार्च के जंगी प्रदर्शन की जानकारी सभी यूनिटों में नेताओं और कर्मचारियों को हो चुका है। जिससे सभी यूनिटों में प्रबंधन के विरूद्ध प्रदर्शन शुरू हो गया है। सेल प्रबंधन इस बात पर पूरी गंभीरता व ईमानदारी से विचार करें आक्रोशित कर्मचारी जो भी कदम उठायेंगे प्रबंधन ही जिम्मेदार होगा।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों ने एच. एस. मिश्रा से अनुरोध किया कि हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय नेताओं और एच.एम.एस के एन.जे.सी.एस. के सदस्यों को भिलाई के श्रमिकों की भावना से अवगत कराने व 15 प्रतिशत एम.जी.बी एवं 35 प्रतिशत पर्क से नीचे समझौता किसी भी स्थिति में मान्य नही होगा। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि प्रबंधन के प्रस्ताव का कड़ा विरोध करे एवं यदि प्रबंधक अपनी बात पर अड़ा रहे तो कड़ा विरोध करते हुए जरूरत पड़े तो बैठक का बहिष्कार करेंगे। 9 प्रतिशत पेंशन में अंशदान व 10 वर्षों का वेतन समझौते की मांग पर कायम रहे तथा 2017 से पूरा एरियर्स प्रबंधन को देना ही होगा। एच.एस.मिश्रा ने युनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आपकी भावनाओं के अनुरूप एच.एम.एस युनियन कार्य करेंगी। क्योंकि कर्मचारी ही हमारी ताकत है। भिलाई श्रमिक सभा एच.एम.एस के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमसिंह चंदेल ने कहा कि भिलाई के कर्मचारियों को हमारी मांगों को यदि प्रबंधन द्वारा नही माना गया तो और तेज संर्घष करना पड़ेगा और सबको एक साथ होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा। साथ ही साथ केन्द्र सरकार शासकीय व सार्वजनिक उपक्रमों को नीजी हाथों में देने की मंशा जाहिर कर चुकी है अत: हम सभी कर्मचारियों को व दुर्ग भिलाई की जनता को भी बीएसपी को बचाने के लिए भारी आंदोलन व संघर्ष के लिए भविष्य में हमें तैयार रहना होगा। हमारी एकता ही ताकत है। युवा कर्मी तथा दुर्ग भिलाई के नागरिक व जनप्रतिनिधि दलगत राजनीति व संगठन से उपर उठकर इस संघर्ष में साथ देना चाहिए तभी हमारा संयंत्र बच पायेगा। क्योंकि ये कर्मचारी व जनहित का मामला है। बैठक में युनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. जोगिन्दर राव,  महासचिव प्रमोद मिश्रा, उपमहासचिव हरिराम यादव, धनंजय चतुर्वेदी, डीके सिंह, एच.एन.भारती, शंकर साहा, लखविंदर सिंह व जुझारू युवा नेता रामकेश मीणा, दुर्गेश, पवन, रमन्ना, सुनील, रघुवर, दिलीप, अभय, निरज, सुधाकर व अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button