छत्तीसगढ़
14 ने जनपद पंचायत सदस्य, 101 ने सरपंच व 65 लोगों ने पंच के लिए फॉर्म भरा

सिमगा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर पैकरा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन तक जनपद सदस्य के लिए 14 प्रत्याशियों ने जनपद कार्यालय में समर्थकोंं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
इनमें क्षेत्र क्रमांक 1 से मदन धृृृतलहरेे, 2 से गंगोत्री टंडन, 3 से हेम सिंग चौहान, खिलावन बंजारे व लोभन सिंंह, 5 से होलिया बाई घितोड़े, 9 से फूूलबाई धृृृतलहरे, 14 से सनतकुमार वर्मा, 15 से कल्याणी सोनवानी, 18 से पार्वती कोसले, 21 से गोंंदा वर्मा, 22 से अलका तिमिर उपाध्याय, 23 से अनुपम अग्रवाल, 24 से करुणा यादव शामिल हैं। वहीं 101 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 65 अौर पंच पद के लिए 601 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117