Uncategorized

Aaj Sone Chandi Ka Rate 26 February 2025: महाशिवरात्रि पर सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर..! खरीदारी से पहले जान लें आज का ताजा रेट

Aaj Sone Chandi Ka Rate 26 February 2025| Photo Credit: IBC24

Aaj Sone Chandi Ka Rate 26 February 2025: नई दिल्ली। फरवरी का महीना खत्म होने को आ गया, लेकिनसोने की कीमतों में गिरावट आने का नाम नहीं ले रही है। सोने-चांदी की कीमतें हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, जिससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शादियों के इस सीजन में सोना जहां हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने पर लगा लगा तो वहीं, चांदी 1 लाख के ऊपर चल रही है। ऐसे में बात करें आज 26 फरवरी 2025 की तो सोने की कीमत में 120 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, आज चांदी के दाम में 700 रुपये की तेजी देखने को मिली है।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, महज इतने रुपए मिलेगा एक लीटर ईंधन, वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश 

आज सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today 26 February 2025)

आज 26 फरवरी 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 8805.3 रुपये प्रति ग्राम है, जो 120.0 रुपये और  22 कैरेट सोने की कीमत 8072.3 रुपये प्रति ग्राम है, जो 110.0 रुपये की वृद्धि को दर्शाता है। बात करें चांदी की तो 104200.0 प्रति किलोग्राम है, यानि 700.0 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

Read More: Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: महाकुंभ का समापन आज.. महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा 

Aaj Sone Chandi Ka Rate 26 February 2025: देश के बड़े शहरों में सोने के दाम

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम 8,825 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना 8,091 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।
  • मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 8,810 रुपये और 22 कैरेट सोना 8,076 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट सोने के दाम 8,825 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना 8,091 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।
  • चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 8,076 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 8,810 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोने का दाम 8,810 रुपये और 22 कैरेट सोना 8,076 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button