Uncategorized
पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अमेरा के ग्रामीणों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमेरा के प्रधान पाठक श्री हनुमान सिंह ठाकुर को हटाने की मांग…..
पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम अमेरा के ग्रामीणों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमेरा में पदस्थ श्री हनुमान सिंह ठाकुर प्रधान पाठक को अमेरा से हटाने की मांग कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम तथा पंडरिया के विधायक से शिकायत किया हैं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमेरा विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम में एक प्रधान पाठक दो शिक्षक एवं एक शिक्षिका पदस्थ है जिसमें से एक शिक्षिका श्रीमती वंदना हरदहा संतान पालन अवकाश में है और दो शिक्षक श्री राजकुमार साहू और श्री उमेश कश्यप अपने प्रधान पाठक के मारपीट के कारण विगत कई दिनों से शाला नहीं आ रहा है केवल प्रधान पाठक विद्यालय में उपस्थित हो रहे हैं एक माह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हैं आगामी माह को वार्षिक परीक्षा हैं इस कारण शाला प्रबंध समिति के सदस्य और गांव के लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर मांग की है कि शिक्षक की व्यवस्था करें एवं प्रधान पाठक श्री हनुमान सिंह ठाकुर को अमेरा स्कूल से हटाने की मांग किया है। मांग पूरा नहीं होने पर 1 मार्च से स्कूल में तालाबंदी करने का सूचना भी ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है ।
