Uncategorized

Chhattisgarh Open Golf Championship 2025: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, भारत के 126 समेत 13 विदेशी खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

Chhattisgarh Open Golf Championship 2025 | Photo Credit: IBC24

Chhattisgarh Open Golf Championship 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया का आयोजन हो रहा है। इसमें देश के 126 गोल्फ खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा 13 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। 25 फरवरी से 1 मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा। वहीं, 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी होगी।

Read More: Advantage Assam 2.0 Summit: आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल 

कपिल देव होंगे शामिल

25 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियनशिप में पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर कपिल देव भी शामिल होंगे। टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने आज संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ टूरिज्म द्वारा प्रस्तुत पहली एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप शुरू किए जाने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में PGTI के इस पहले ईवेंट में 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच नया रायपुर के मैग्निफिसेंट फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में आयोजित होगा।

Read More: CG Vidhan Sabha Budget Session: बजट सत्र का आज दूसरा दिन, गूजेंगा अरपा में प्रदूषण और लोफंदी गांव में मौत का मामला, इन मुद्दों पर भी हंगामे के आसार 

टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं डिप्टी सीएम अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी छत्तीसगढ़ टूरिज्म द्वारा राज्य की पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट, एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि, “मुझे पीजीटीआई के सहयोग से छत्तीसगढ़ में पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट के आयोजन की खुशी है। पहली छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप राज्य को गोल्फ के लिए एक आकर्षक स्थान के रूप में स्थापित करेगी।”

Read More: Global Investor Summit 2025 : भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निवेशकों से करेंगे चर्चा, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल 

राज्य के गोल्फ खिलाड़ियों को मिलेगी प्ररणा

Chhattisgarh Open Golf Championship 2025: अरुण साव ने कहा कि, इससे अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ बिरादरी में राज्य की स्थिति मजबूत होगी। इस ईवेंट में न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी दिग्गज खिलाड़ी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इससे राज्य में गोल्फ के खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और ऊँचा लक्ष्य बनाने की प्रेरणा मिलेगी। यह चैंपियनशिप खेल के विकास और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अवसरों का निर्माण करने की अरुण साव की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, ताकि ये खिलाड़ी विकास कर सकें और बड़े खेलों के लिए महत्वपूर्ण आयोजन स्थल के रूप में छत्तीसगढ़ की क्षमता का प्रदर्शन कर सकें.

 

Related Articles

Back to top button