Uncategorized

Student Suicide In Khargone : पेपर खराब होने से डिप्रेशन में थी 12वीं की छात्रा, घर आकर उठाया ये आत्मघाती कदम, मचा हड़कंप

Student Suicide In Khargone | Image Source | Sybolic

खरगोन : Student Suicide In Khargone : जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम काटकूट में एक 17 वर्षीय छात्रा भारती दांगी ने रविवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, भारती नर्मदा वैली स्कूल, बड़वाह में कक्षा 12वीं (CBSE) की छात्रा थी और परीक्षा के दौरान पेपर बिगड़ने के कारण मानसिक तनाव में थी।

Read More : MP News: GIS-2025 के लिए सजकर तैयार हुई राजधानी.. सीएम ने किया लॉन्च किया ‘स्वागतम बड़ा’ वीडियो, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की दिखी झलक

Student Suicide In Khargone : रविवार रात डिप्रेशन के कारण भारती ने फांसी लगा ली। घटना के समय पिता कंपेल गांव में शादी में गए थे, जबकि माँ और भाई मायके गए हुए थे। दादा आत्माराम नीचे तलघर में थे, जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो भारती पंखे से लटकी हुई मिली। ग्रामीणों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर बड़वाह के शासकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More : Global Investors Summit-2025: 25 फरवरी को GIS के समापन सत्र में शामिल होंगे अमित शाह, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Student Suicide In Khargone : घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में रिश्तेदारों और परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। छात्रा के शव का आज सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के अन्य संभावित कारणों का भी पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button