#SarkarOnIBC24: CG Vidhan Sabha के बजट सत्र की तैयारी.. सियासत भारी, 3 मार्च को आएगा Chhattisgarh का बजट

रायपुर: CG Vidhan Sabha Budget Session: 24 फरवरी से विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है। 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक बार फिर आमने-सामने होंगे, मौका है विधानसभा के बजट सत्र का, जो सोमवार से शुरू होने जा रहा है। जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि, 21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होगी। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निधन पर मौन रखा जाएगा। वहीं 27 और 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे। 4 और 5 मार्च को 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। 6 से 19 मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। बजट सत्र के लिए 2 हजार 367 प्रश्न आए हैं। इनमें से तारांकित प्रश्नों की संख्या 1 हजार 220 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 1 हजार 147 है जबकि ध्यानाकर्षण की 122 सूचनाएं प्राप्त हुईं है।
CG Vidhan Sabha Budget Session: विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस लॉ एंड ऑर्डर, सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी, धान खरीदी, कोरबा की फ्लोरा मैक्स फाइनेंस कंपनी और कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। कांग्रेस जहां सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं बीजेपी निकाय और पंचायत चुनाव में मिली जीत से उत्साहित है।
छत्तीसगढ़ में रविवार को ही पंचायत चुनाव का आखिरी चरण पूरा हुआ है। विपक्ष के पास एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका है तो वहीं बीजेपी के सामने जनता के उस पर जताए भरोसे पर खरा उतरने की चुनौती है। फिलहाल सबकी नजर 3 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर है जो साय सरकार का दूसरा बजट है।