Uncategorized

#SarkarOnIBC24: Congress विधायक दल की कल बैठक, CG Vidhan Sabha के बजट सत्र में सरकार को घेरने बनाएगी रणनीति

CG Vidhan Sabha Budget Session/ Image Credit: IBC24

रायपुर: CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ के विधानसभा सत्र को लेकर सरकार जहां बजट को अंतिम रूप देने में जुटी है। वहीं कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर, महतारी वंदन योजना, कवासी लखमा की गिरफ्तारी, चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के घर पर कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें PCC चीफ दीपक बैज और तत्कालीन कांग्रेस सरकार के अनुभवी मंत्रियों को बुलाया गया है। जिसमें हर विधायक को अलग-अलग मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। कांग्रेस की इस प्रस्तावित बैठक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार भी तेज हो गया है।

रणनीति एंकर छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल कांग्रेस कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में साय सरकार को लॉ एंड ऑर्डर , महतारी वंदन, लखमा की गिरफ्तारी, चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग आदि के मामले में पुख्ता दस्तावेज के साथ घेरने की तैयार में है । कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति तैयार की जाएगी। भाजपा ने इस पर तंज कसा है कि कांग्रेस के विधायक पहले एक तो हो जाए फिर हमें घेरने के बारे में सोचें।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: CG Vidhan Sabha के बजट सत्र की तैयारी.. सियासत भारी, 3 मार्च को आएगा Chhattisgarh का बजट 

CG Vidhan Sabha Budget Session: कांग्रेस विधायक कल से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में साय सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। इसको लेकर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के बंगले में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गई है। इस बैठक में नेता प्रतिपक् , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व अनुभवी मंत्री विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में हर विधायकों को अलग अलग मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। कांग्रेस विधायक लॉ एंड आर्डर ,महतारी वंदन, लखमा की गिरफ्तारी, चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग,चुनाव के दौरान जहरीली शराब सेवन हुई मौत, नियुक्तियों में गड़बड़ी आदि मामले में पुख्ता दस्तावेज से साथ लामबंद हो कर सरकार को धरने की प्लानिंग तैयार करेंगे।

इस पर कैबिनेट मंत्री टंकाराम वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेसी एक तो हो जाए फिर हमें घेरने के बारे में सोचें। वैसे भी हारे हुए और जनता से नकारे गए मंत्री क्या विपक्षी दल की विधायकों को ट्रेनिंग देंगे। विपक्षी दल के पास विधानसभा में उठने लायक कोई मुद्दा ही नहीं है, वे तो केवल हो हल्ला कर सदन को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। फावीओ, विपक्ष ने जिस तरह से पिछले दिनों लॉ एंड ऑर्डर, महतारी वंदन, नियुक्ति में गड़बड़ी, जहरीली शराब, उनके विधायकों को साजिश कर जेल भेजने और चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सरकार हमला बोला है उससे ये तो तय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र हंगामादार होगा। अब देखना है कि सरकार विपक्ष के इस हमले का किस तरह से सामना करती है ।

Related Articles

Back to top button