छत्तीसगढ़

प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवाओं को तैयार कर रहे जनपद सीईओ

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ पलारी- जनपद पंचायत पलारी द्वारा पीएससी, व्यापमं, सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निः शुल्क ब्लॉक कोचिंग सेंटर का संचालन नई दिशाएं के नाम से किया जा रहा है। इसका कुशल संचालन जनपद पंचायत के युवा सीईओ सनत महादेवा कर रहे हैं।

महादेवा का कहना है कि गांव में रहने वाले अधिकांश बच्चे आर्थिक कमी और अवसर नहीं मिलने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते क्योंकि तैयारी के लिए बड़े-बड़े शहरों में कोचिंग क्लास की जो फीस होती है वो 40 से 50 हजार रुपए होती है। उसके बाद वहां रहने खाने की व्यवस्था करना मुश्किल होता है जिसके कारण ग्रामीण इलाकों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाते। इस कमी को पूरा करने शासन की योजना नई दिशाएं के नाम से कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। पलारी जनपद पंचायत के पुराने कार्यालय में लाइबेरी खोलकर हर परीक्षा और सामान्य ज्ञान की सारी किताबें रखी गई हैं जिसे बच्चे आकर पढ़ते हैं। कोचिंग क्लास में आसपास के ग्रामों के युवक युवतियां पहुंचते हैं। क्लास रूम में जगह नहीं मिल पाने की स्थिति में भी बच्चे खड़े-खडे पढ़ाई करते हैं।

लाइब्रेरी भी बनाई जो सबके लिए खुलती है: कोचिंग क्लास में महादेवा के प्रयास से 120 युवक युवतियां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधित आकर्षक पुस्तकालय भी बनाया गया है। प्रतियोगियों के अलावा आम जन के लिए यह लाइब्रेरी 10.30 से शाम 5.30 बजे तक खुली रहती है।

प्रतियोगी परीक्षा के साथ साथ शासकीय योजनाओं से संबंधित पुस्तकें भी रखी गई हैं। वर्तमान में इस कोचिंग में दो बैच लग रहीं हैं जहां सीईओ सनत महादेवा स्वयं पढ़ाते हैं। साथ ही एडीओ मारूतिराव घोडेसवार, शिक्षक संत जलहरे सहित मयंक अग्रवाल स्वेच्छा से शिक्षा दान कर रहे हैं। कोचिंग करने वाले बच्चे सतीश, राजेन्द्र, पिंकी, रूबी, संजय, रंजीता आदि ने कहा कि उनके लिए बहुत अच्छा साधन है यह लाइब्रेरी।

शिक्षा दान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का कैरियर बनाने सीईओ और अन्य युवा समय निकालकर पढ़ा रहे है

पलारी. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराते जनपद सीईओ सनत महादेवा और उपस्थित बच्चे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button