बिलासपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेस नेता को उसी के भांजे ने जलाकर मारने का प्रयास किया। आरोपी युवक ने पूर्व सरपंच से दुकान का किराया लेने पहुंचे कांग्रेस नेता पर पेट्रोल डाल दिया और माचिस जलाने लगा। इसी दौरान पूर्व सरपंच ने आरोपी को पकड़ लिया और कांग्रेस नेता वहां से भागकर थाने पहुंचा। उनकी रिपोर्ट पर बुधवार को पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द की है।
ईंट-भट्टे के कारोबार से अलग करने पर रंजिश रखने लगा
- दयालबंद गुरुद्वारा निवासी ओमप्रकाश गंगोत्री (73) ने देवरीखुर्द स्थित अपनी दुकान पूर्व सरपंच मनिहर निषाद को किराए पर दे रखी है। दुकान का किराया लेने वो मंगलवार रात देवरीखुर्द पहुंचे और कार में बैठे-बैठे मनिहर से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच उनका भांजा देवरीखुर्द आजाद नगर निवासी संजय हंस (51) आया और गाली गलौज करने लगा। ओमप्रकाश ने मना किया तो वह अपने पान ठेले से बोतल में पेट्रोल ले आया और उनके ऊपर उड़ेल दिया। इसके बाद माचिस जलाने लगा।
- इसी दौरान ओमप्रकाश ने उसे धक्का दे दिया। मनिहर ने संजय को पकड़ लिया। इस बीच ओमप्रकाश वहां से जान बचाकर भागे और तोरवा थाने पहुंच गए। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पेट्रोल की बोतल व माचिस काे जब्त कर लिया गया है। टीआई टीआई सनीप रात्रे के अनुसार दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी। इसी के चलते उसने वारदात काे अंजाम दिया।
- ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनका मोपका में ईंटभट्टा है। इसमें हंस राज पहले 20 प्रतिशत का शेयर होल्डर था। वर्ष 1993 में आेमप्रकाश ने संजय के शेयर की रकम 47 हजार रुपए उसे वापस देकर कारोबार से अलग कर दिया गया था। इसके बाद से ही उनके बीच में विवाद हुआ था और संजय रंजिश रखने लगा था। हाल ही में संजय का आयुष्मान योजना का कार्ड निरस्त हो गया। इसको लेकर संजय को ओमप्रकाश पर ही संदेह था। ओमप्रकाश गंगोत्री पूर्व सीपीएम नेता था। वर्ष 2002 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117