जिस दिन जहां के महापौर का चुनाव उसी दिन घोषित किए जाएंगे कांग्रेस प्रत्याशी के नाम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG_20191225_102404.jpg)
रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-.नगर निगमों में महापौर चुनाव के दिन ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। संभावित क्रास वोटिंग के डर से कांग्रेस एेसा कर रही है। बुधवार को राजीव भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कांग्रेस प्रदेश के 10 नगर निगमों के मेयर आैर सभापति प्रत्याशियों के नामों को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आैर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में बैठक हुई। इसी बैठक के लिए आए पुनिया रात ट्रेन से नागपुर चले गए। लगभग दो पौने दो घंटे की चर्चा के बाद नेताआें ने इस बात पर अपनी सहमति जताई कि जिस दिन जिस नगर निगम आैर नगर पालिकाआें की बैठक होगी उसी दिन ही मेयर, अध्यक्ष आैर सभापति के नाम की घोषणा की जाएगी। दरअसल पीसीसी ने सभी निगमों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। अधिकांश पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पीसीसी को दे दी है लेकिन बहुत से स्थानों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग में 6 जनवरी, बिलासपुर, जगदलपुर में 4 जनवरी, रायगढ़ में 6 जनवरी, अंबिकापुर में 8 जनवरी, राजनांदगांव में 3 जनवरी की तिथि मेयर चुनाव के लिए निर्धारित की गई है।
इनमें से होंगे महापौर
रायपुर – प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, एजाज ढेबर
बिलासपुर- विजय केशरवानी, विष्णु यादव, रामशरण यादव,
अंबिकापुर- अजय तिर्की (वर्तमान महापौर)
रायगढ़- लक्ष्मी मिरी, जानकी काटजू
दुर्ग- मदन जैन, धीरज बाकलीवाल
जगदलपुर- कविता साहू, सुषमा कश्यप
कोरबा- श्यामसुंदर सोनी, सुरेन्द्र जायसवाल (कांग्रेस) रितु चौरसिया,नरेंद्र देवांगन (बीजेपी)
चिरमिरी- कंचन जायसवाल, बबीता सिंह
राजनांदगांव- शोभा सोनी, रंजू यादव- भाजपा, हेमा देशमुख, सुनीता फडनवीस- कांग्रेस
धमतरी- विजय देवांगन, नरेन्द्र रोहरा- कांग्रेस, धनीराम- भाजपा
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117