Uncategorized

Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया के विमान में मिली टूटी सीट, प्रबंधन पर भड़के कृषि मंत्री, पूछे ये सवाल

Shivraj Singh Chouhan

भोपाल: Shivraj Singh Chouhan केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से दिल्ली आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था। इसी दौरान जो सीट उन्हें आवंटित की गई वह टूटी और धंसी हुई थी। उस पर बैठने में भी उन्हें तकलीफ हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इन बदइंतजामियों पर सवाल भी उठाए।

Read More: Ruckus At Farewell Party: फेयरवेल पार्टी के नाम पर स्कूली छात्र-छात्राओं का हुड़दंग, सड़क पर किया खतरनाक स्टंट, अब हुए निलंबित 

Shivraj Singh Chouhan उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि ‘आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है।’

Read More: Maha Shivratri Katha in Hindi: क्यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि? जानिए इस दिन की अलग-अलग पौराणिक कथाएं 

‘मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।’

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 22 February 2025: सचिन को उकसाने में लगी रोशनी.. अपनी-अपनी संस्कृति को लेकर रेणुका और ममता के बीच होगी बहस 

‘सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं, लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।’

Read More: Rajasthan Assembly Budget Session: कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित, अब नहीं ले पाएंगे बजट सत्र में हिस्सा, इस वजह से की गई कार्रवाई 

‘मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।’

Related Articles

Back to top button