छत्तीसगढ़

मौसम में बदलाव के चलते 3 व 4 जनवरी को शासकीय व गैर शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित

मौसम में बदलाव के चलते 3 व 4 जनवरी को शासकीय व गैर शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 1 जनवरी 2020 को नये वर्ष के साथ साथ नये मौसम का भी शुभारंभ हुआ है जो सिर्फ धर्मनगरी डोंगरगढ़ के लिए नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए चिंता का कारण बन गया है। 1 जनवरी को प्रारंभ शीतलहर 2 जनवरी को बारिश में बदल गई और 2

 

जनवरी को हुई बारिश और शीतलहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे राज्य में दो दिनों का शासकीय अवकाश घोषित किया है। इसी के अंतर्गत राजनांदगांव जिले की समस्त शासकीय अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त निजी शालाओं में 3 जनवरी शुक्रवार और 4 जनवरी शनिवार को दो दिवसीय शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त आदेश सभी जिला कलेक्टर को जारी कर दिया गया है जिसका पालन तत्काल कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने किया है। दसवीं और बारहवीं की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित अर्धवार्षिक परीक्षा यथावत संचालित होगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button