Uncategorized

CG Ki Baat: मिली जमानत..शुरू सियासत, संविधान की दुहाई..नई लड़ाई, देवेंद्र यादव के बेल से क्या प्रदेश में सियासी संघर्ष तेज होगी?

CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24

रायपुर। CG Ki Baat: जुलाई 2024 में बलौदाबाजार अग्निकांड में गिरफ्तार किए गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है जिसके बाद कांग्रेस और उनकी टीम ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को, प्रदेश सरकार को सियासी हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए घेरा। बीजेपी ने बचाव में सफाई दी लेकिन अब यादव की रिहाई को जैसे कांग्रेस ने सत्य की जीत बताते हुए बीजेपी पर वार किया है उसमें एक नया सियासी एंगल भी दिखने लगा है, सवाल है क्या ये महज सियासी पैंतरा है , क्या ये बीजेपी के लिए चुनौती बनेगा या फिर इसके कुछ और सियासी मायने हैं?

Read More: मोहम्मद शमी बने ICC टूर्नामेंट के नए बादशाह, जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ बनाया इतिहास

छत्तीसगढ़ के इतिहास के अब तक के सबसे बड़े कांड बलौदाबाजार अग्निकांड केस में भिलाई से कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव को आखिरकार सुप्रीम राहत मिल गई है, सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है, जैसे ही जमानत देने का फैसला आया कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताते हुए बीजेपी पर तंज कसना शुरू कर दिया। सबसे बड़ा हमला पूर्व CM भूपेश बघेल ने बोला, कहा कि यादव की गिरफ्तारी सरकार की हठधर्मिता थी, आज जमानत मिली है ट्रायल होता तो वो बरी भी होंगे, जबकि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा मामला पूरी तरह से सियासी था, सच्चाई की जीत हुई है।

Read More: Delhi Cabinet ke Faisle: दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए ये फैसले, आयुष्मान योजना को मंजूरी, पेश होगी CAG रिपोर्ट

CG Ki Baat: कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने पटलवार में देर ना की, जवाब दिया कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने, कहा कि न्यायालय का फैसला सबको मानना होता है, सच्चाई क्या है पूरा प्रदेश जानता है। विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिलने के बाद, कांग्रेस ने आरोप दोहराया है कि जैतखम्भ काटने के षड्यंत्र हुआ, समाज ने CBI जांच मांग की लेकिन ये अब तक ना हो सका है। इधर सत्तापक्ष का दावा है कि बलौदाबाजार अग्निकांड उकसावे और सियासी षडयंत्र का नतीजा था जिसमें कांग्रेस का हाथ रहा, तभी कांग्रेसी विधायक जेल से बेल नहीं पा सके, लेकिन अब बेल मिलने के बाद खुद देवेंद्र यादव की ओर से पोस्ट हुआ, सत्य की जीत हुई जय संविधान-जय सतनाम सवाल ये कि क्या अब प्रदेश में समाज-वर्ग को सामने रख नई तरह की जंग का ऐलान हुआ है ?

 

 

Related Articles

Back to top button