श्री खेडापति हनुमानजी मन्दिर कवर्धा जिला कबीरधाम में प्रतिवर्ष अगहन शुक्ल त्रयोदशी (27 दिस रविवार)को होने वाले ग्रंथिपूजन को कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्णतः स्थगित किया गया

कवर्धा -आप लोगो को अत्यंत खेद के साथ सूचित किया जाता है कि स्थानीय सिद्धपीठ श्री खेडापति हनुमानजी मन्दिर कवर्धा जिला कबीरधाम में प्रतिवर्ष अगहन शुक्ल त्रयोदशी (27 दिस रविवार)को होने वाले ग्रंथिपूजन को कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्णतः स्थगित किया गया है।
मंदिर के पुजारी चंद्रकिरण तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मन्दिर में भक्तों की अनियंत्रित भीड़ की वजह से यह निर्णय लिया
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष अगहन शुक्ल त्रयोदशी को “ॐ नमो भगवते वायु नन्दनाय नमः” का मन्त्र जाप करते पीले धागे में 13 गांठ लगा वीधिवत पूजन कराकर धारण करते है।इस तिथि का हनुमन्त भक्तो को बेसब्री से इंतजार रहता है जिसमे हजारों के संख्या में जिलेवासियों के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भक्त खेड़ापति दरबार मे आते है।
मन्दिर समिति ने जनमानस से निवेदन किया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वयं सुरक्षित रहे, औऱ दुसरो को भी सुरक्षित करें ।।