Uncategorized

MP Borad Exam: 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, समय को लेकर जारी हुआ ये नया निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

CBSE Board Exam 2025 : symbolic

भोपालः MP Borad Exam मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं 25 फरवरी को इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने वाले हैं। इसी तारीख में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं भी होगी। ऐसे बच्चों और अभिभावकों के साथ जिला प्रशासन व अन्य सरकारी एजेंसियां भी ऐसा प्लान बना रही हैं, जिससे जीआईएस के दौरान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वालों को कोई परेशानी न हो। छात्रों से एक से दो घंटे पहले परीक्षा के लिए निकलने को कहा गया है। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखा शहर के सभी स्कूलों के प्राचार्यो और केंद्राध्यक्षों को पत्र लिखा है।

Read More : Haryana News: अब घर से भागने वाले प्रेमी जोड़े को मिलेगी सुरक्षा, हर थाने के अधिकारी करेंगे सुनवाई

MP Borad Exam पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। भोपाल में दिनांक 24.22.25 एवं 25.02.2005 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। इसके कारण आने-जाने का मार्ग परिवर्तित रहेगा। परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के लिए सूचित करें। उक्त दिनांक को अपने घर से कम से कम एक से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो। यहाँ यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न होवे।

प्रवेश पत्र दिखाने वालों को नहीं रोकेगी पुलिस

दरअसल 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में रहेंगे, साथ ही देश-विदेश के कई वीआईपी और बड़े बिजनेसमेन शहर में रहेंगे। इनका मूवमेंट सुबह 7 से 10 के बीच सड़‌कों पर रहेगा। इधर, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से है। बच्चों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे है। लेकिन ट्रैफिक डायवर्सन व वीआईपी मूवमेंट के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने के उन्हें परीक्षा केंद्र में एक से दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More : Panchayat Elections Boycott in Kot: चुनावी मौसम में सुना पड़ा है ये गांव.. पंच-सरपंच के लिए नहीं मिला कोई उम्मीदवार, अगर लड़े तो देना होगा इतने लाख का जुर्माना 

प्रभावित रास्ते:

पॉलिटेक्निक चौराहा, प्रोफेसर कॉलोनी रोड, स्मार्ट रोड, डिपो चौराहा, भदभदा चौराहा, नेहरू नगर क्षेत्र, बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिंक रोड नंबर-1, रोशनपुरा चौराहा, जवाहर चौक।स्कूल-पुलिस-प्रशासन की बैठक, ट्रैफि​क डायवर्जन प्लान तैयार कर रहे : सीईओ जिला पंचायत के दफ्तर में बुधवार को सीबीएसई स्कूल संचालकों, भोपाल एडीएम और ट्रैफिक पुलिस के अफसर शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button