छत्तीसगढ़
अभय सिंह ठाकुर : 23 फरवरी दिन रविवार मतदान अवश्य करें

अभय सिंह ठाकुर : 23 फरवरी दिन रविवार मतदान अवश्य करें।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा तखतपुर से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशी भारती नीरज माली उम्मीदवार हैं। अच्छे-बुरे के बीच कांटे की टक्कर।
अभय सिंह ठाकुर सहयोगी विधायक धरमजीत सिंह तखतपुर विधानसभा।
23 फरवरी 2025 दिन रविवार को मतदान हैं आप सभी से मेरा निवेदन है मतदान अवश्य करें अपना वोट बेकार ना जाने दें।
आपका वोट किसी को पराजित करने के लिए नहीं होना चाहिए।
आपका वोट क्षेत्र के विकास, क्षेत्र का भाग्य बदलने के लिए होना चाहिए।